Author: |
रैल्फ फॉक्स |
ISBN: |
|
Edition: |
2008 |
Multiple Book Set: |
No |
रैल्फ फॉक्स यदि जीवित होते तो आज सतावन वर्ष के होते . बायरन की तरह ब्रिटेन के बहार के स्वाधीनता के लिए लड़ते हुए छतीश वर्ष की अवस्था में उन्होंने प्राण त्याग दिए . वह लेखक होने के साथ सक्रिय राजनितिक कार्य करता भी थे यूरोप में नव जागरण काल के सिडनी , बेन जॉन्सन और मिल्टन की तरह उनका जीवन बहुमुखी था. हिंसक फासिस्टवाद के विरुद्ध कलम के साथ तलवार उठाने में उन्हें जरा भी हिचक न थी . फॉक्स के अपने देश की संस्कृतक परम्परा पर गर्व था .
Available Options:
: